जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल Instagram और Facebook Account बहुत जल्दी hack कर लिए जाते हैं। तो आप भी अपने Social Media Accounts को safe करने के लिए हमारी इस जानकारी को जरूर पढ़ें।
आप सभी ने देखा होगा आजकल Instagram Facebook जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स hackers बहुत ही जल्दी अपनी intelligence से हैक कर लेते हैं। वे किसी न किसी बहाने से आपके friend या रिश्तेदार बनकर आपकी Mail Id Password या कोई OTP जैसी information मांग कर आपका Account Hack कर लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। Hackers आपका अकाउंट हैक करके आपके Friends या relatives से झूठ बोलकर पैसे की demand करते हैं या आपके account पर गलत post या photos डालकर उसका misuse करते हैं। इन सभी problems से छुटकारा पाने के लिए आपको हम इस आर्टिकल में कुछ information बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है।
Read Also:- अब घर बैठे खुद बनाए अपना पासपोर्ट और 7 दिन में पाए अपने Address पर, देखें पूरा प्रोसेस..
Hack Accounts Data
Cyber Security Company के अनुसार 2023 में भारत में लगभग 53 लाख Accounts Hack हुए। जो कि World List में पांचवें स्थान पर है। अगर हम World Hack Account की बात करें तो लगभग 29.98 करोड़ अकाउंट हैक हुए हैं। जिन में सबसे ज्यादा अकाउंट हैक America से हुए हैं।
Facebook और Instagram Account Hack होने से कैसे बचाएं
अगर आप अपना Facebook और Instagram Account Hack होने से बचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए instructions को follow करें:-
- किसी भी अनजान massage or link पर क्लिक न करें।
- अकाउंट की safety के लिए Strong Password बनाएं।
- अपना Username, Id या Password किसी से भी share ना करें।
- अपने सभी Social Media Account का पासवर्ड अलग-अलग रखें।
- एकाउंट्स उसे करने के लिए official website या App का ही इस्तेमाल करें।
- अपने अकाउंट को hacking से बचने के लिए two factor authentication feature का use करें।
Facebook Account Hack हो जाए और Login ना हो तो क्या करें
- Step1: सबसे पहले facebook.com/hacked की website पर जाना होगा।
- Step2: फिर आपको आपका Facebook Account से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा।
- Step3: अगर दिया गया मोबाइल नंबर आपके register नंबर से match होता है तो Facebook आपके Account का access वापस देने में help करेगा।
Instagram Account Hack हो जाए और Login ना हो तो क्या करें
- Step 1: सबसे पहले instagram.com/hacked Website पर जाए।
- Step 2: अब आपको यहां कई options दिखेंगे जिसमें सबसे पहला option हैकिंग को लेकर ही होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद next पर क्लिक करें।
- Step 3: अब ईमेल में instagram से आए मैसेज को देखें और इंस्टाग्राम लोगिन लिक की request send करें।
- Step 4: इसके बाद अपने identity को verify करें और उसके बाद आपका Instagram Account Recover हो जाएगा।
Conclusion
जैसा कि हम सभी जानते हैं Social Media के Account Hack होने की counting धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसलिए हमारे इस article में बताए गए steps को follow करके अपने Social Media Account को secure करें।