Breaking News: रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार दे रही है महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को फ्री बस यात्रा। अब हरियाणा में कहीं भी जाने के लिए नहीं देना होगा किराया।
हर साल सरकार के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए बस का किराया free कर दिया जाता है। इस बार भी रोडवेज विभाग के मुख्यालय ने 12 दिन पहले ही notice जारी कर दिया कि 18 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से 19 अगस्त रात 12:00 तक महिलाओं को बस में Free Travelling की सुविधा दी जाएगी। यह नोटिस पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। तो अब Govt. के इस तोफे का रक्षाबंधन पर फायदा उठाये।
Read Also:- सरकार दे रही है मौका फ्री में Computer Course करने का, जल्दी देखे..
Free Bus Service Notice
रोडवेज विभाग के द्वारा नोटिस 12 दिन पहले ही जारी कर दिया गया है। जिसमें घोषणा की गई है कि हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों का राज्य के अंदर कहीं भी आने जाने का कोई किराया नहीं लगेगा। बसों की free सेवा 36 घंटे के लिए दी जाएगी जिसमें लगभग 200 रोडवेज Bus चलेगीं।
Free Bus Service अमान्य क्षेत्र
Roadways के द्वारा पूरे हरियाणा राज्य में 36 घंटे तक बसों की सेवा फ्री की जाएगी। लेकिन राज्य से बाहर जाने वाले सभी लोगों को किराया देना पड़ेगा। रक्षाबंधन के दिन व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।