Free Computer Course : बिना एक भी पैसा लगाए Free में करें Computer Course, सरकार दे रही है मौका फ्री में CCC Computer Course और O Level Course करने का

6
Free Computer Course
Free Computer Course

सरकार के द्वारा छात्रों के लिए एक योजना चलाई गई है, जिसके जरिए बिना एक भी पैसा लगाए आप Free Computer Course कर सकते हैं। यहां से आप Apply करने की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

आज के digital समय में Computer Course सबसे ज्यादा important हो गया है, लेकिन ज्यादा फीस के कारण बहुत से छात्र ऐसे हैं जो computer course नहीं कर पाते हैं। लेकिन हमारे पास एक ऐसी जानकारी है जिसके जरिए आप CCC Computer Course और O Level Computer Course को बिल्कुल free में कर सकते हैं। इन courses को करने के लिए आपको एक application form भरना होगा। यहां से आप Free Computer Course करने की पूरी जानकारी ले सकते हैं। Free CCC Computer Course आवेदन फार्म 5 अगस्त से शुरू होंगे।

Read Also:- अब बिल्कुल फ्री में मिलेगा Google Photos AI Editing Tool, यहां से देखें कैसे होगा use…

Free Computer Course Application Fee and Age Limit

सरकार की इस योजना के तहत आपको Free Computer Course करने के लिए कोई भी fees देने की जरूरत नहीं है। इसका application from भी आप बिल्कुल free में भर सकते हैं। इस course को करने के लिए आपकी maximum age 35 वर्ष की होनी चाहिए, 35 वर्ष से बड़ी उम्र के लोग इस Free Computer Course के लिए apply नहीं कर सकते हैं।

Free Computer Course Eligibility and Qualification

इस Free Computer Course को करने के लिए आपको किसी Recognized educational institutions से 12th पास होना चाहिए। इस Free Computer Course के लिए केवल SC, ST and OBC छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक है, वह इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते। अगर आप इस Free Computer Course में आवेदन करके और इसे शुरू करके बीच में छोड़ देते हैं, तो आपको Registration Fee देनी होगी।

Free Computer Course Application Process

जो लोग इस Free Computer Course को करने के लिए apply करना चाहते हैं उनको यह steps follow करने होंगे।

  • Step 1: सबसे पहले obccomputertraining.upsdc.gov.in official website पर जाएं।
  • Step 2: अब वेबसाइट पर अपना Aadhar no. सबमिट करें।
  • Step 3: इसके बाद आपका आधार से लिंक मोबाइल फोन पर OTP आएगा, उसे यहां सबमिट करें।
  • Step 4: अब अपने Application Form को complete fill करके सबमिट करें।

अब आप Free Computer Course करने के लिए form में बताए गए Computer Training Center पर जाकर, अपना Free Computer Course start कर सकते हैं।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here