Google Chrome Browser की धांसू ट्रिक्स, जिससे बन जाएगी आपकी लाइफ आसान

0
Google Chrome Browser
Google Chrome Browser

जो लोग Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं और उनके Shortcuts के बारे में नहीं जानते, तो उनके लिए Google पर काम करना थोड़ा मुश्किल होता होगा। लेकिन हमारे पास कुछ ऐसी कमाल की Tricks है जिनसे आपका यह काम बिल्कुल आसान हो जाएगा।

जो लोग हर रोज Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय तक Google Chrome Browser पर काम करते हैं। लेकिन उन्हें Chrome Browser की Shortcuts के बारे में नहीं पता, तो उनको काम करने में थोड़ी सी मुश्किल हो रही होगी। लेकिन आज हम जिन Google Chrome Tricks And Shortcuts के बारे में बताएंगे, उनसे आपको काम करने में बहुत आसानी होगी और आप उन्हें देखकर हैरान हो जाएंगे। तो अब हम Google Chrome Tips And Tricks की जानकारी देंगे। जिनसे हमारा Browsing Experience और भी शानदार बन जाएगा।

Read Also:- Google Photos के AI Editing Tool मिलेंगे अब बिल्कुल फ्री में, यहां से देखें कैसे करे use …

Google Chrome Browser Shortcuts

  • For Open New Tab: Chrome Browser में New Tab खोलने के लिए आपको Ctrl+T Shortcut Command का use करना होगा। जिससे आपका समय बच जाएगा।
  • For Closing All Tabs: अगर आप Chrome Browser पर ओपन सभी Tabs को एक साथ बंद करना चाहते हैं, तो आपको Ctrl+Shift+W (Windows) Shortcut Command का use करना होगा।
  • For Searching Something On A Page: अगर आपको पेज पर कुछ Search करना है, तो उसके लिए Ctrl+F Shortcut Command की का use होगा।
  • For Refreshing The Page: पेज को refresh करने के लिए Ctrl+R Shortcut Command का use होगा।
  • Incognito Mode: अगर आप चाहते हैं कि आपकी Browser History की Cookies या other data save ना हो, तो आपको Incognito Mode का use करना होगा, जिसे खोलने के लिए आप Ctrl+Shift+N Shortcut Command का use कर सकते हैं।

Use of extension

अगर आप अपनी Google Chrome Browser पर Working Experience को अच्छा करना चाहते हैं तो आप Chrome पर कई Useful Extensions को download करके उनका use कर सकते हैं। इससे आपका Working Experience easy and interesting बन सकता है। जैसे आप Ad Blocker, Password Manager, translator जैसी Extensions के use से काफी अच्छा Experience ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here