Gmail की इस खास ट्रिक को use करने से हो जाएगी यूजर्स की बड़ी परेशानी हल, बस फॉलो करें यह स्टेप्स

0
Google Gmail Trick
Google Gmail Trick

अगर आप भी Google Gmail Spam and Marketing Emails से परेशान हो गए हैं। तो हमारे पास एक ऐसी Trick है, जिसके जरिए आपकी यह परेशानी कुछ मिनटो में दूर हो जाएगी।

हर मोबाइल फोन में लोग Google के साथ Gmail का भी use बहुत ज्यादा करते हैं और इसी के चलते हमारे email box में Spam and Marketing Emails हमें बहुत परेशान करते हैं और हम सभी उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो आज हमारे पास एक ऐसी trick है, जिसके जरिए आप Gmail के सभी Spam and Marketing Emails से राहत पा लेंगे। जब भी हमें कोई email ढूंढनी पड़ती है, तो अक्सर Spam and Marketing Emails के कारण हमारा time waste हो जाता है, तो अब हमारी इस trick को follow करके आप इस problem से छुटकारा पा सकते है।

Read Also:- Google Chrome Browser की धांसू ट्रिक्स, जिससे बन जाएगी आपकी लाइफ आसान…

Google Gmail Trick

Gmail में Spam and Marketing Emails से छुटकारा पाने के लिए users, Gmail Filter Option का use कर सकते हैं। इस trick की पूरी जानकारी और इसे apply करने का पूरा process यहां बताया गया है।‌ जिसके जरिए सभी लोग Gmail Spam and Marketing Emails की परेशानी को दूर कर पाएंगे।

Gmail Operators Trick Step By Step

  • Step 1: सबसे पहले Gmail Application को खोलें।
  • Step 2: Gmail Search Option पर जाकर Spam टाइप करें।
  • Step 3: Search Option में राइट साइड में आपको Filter Option मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Step 4: फिर Create Filter के Option पर जाएं।
  • Step 5: अब जो screen आपको दिखाई दे रही हैं, यहां Apply the label पर क्लिक करें और New Label बनाएं।
  • Step 6: अब इस label को नाम दे, अगर आप चाहे तो इसका नाम Spam Mail भी रख सकते हैं। उसके बाद Create option पर क्लिक करें।
  • Step 7: इसके बाद Also apply the filter पर क्लिक करें और ऐसा करने के बाद सेट किए गए filter के according सभी emails आपके सामने आ जाएगी।

ऐसा करके सभी users अपने emails को नए लेवल क्रिएट करके अलग-अलग रख सकते हैं। जिनसे आपको आपकी email देखने में परेशानी नहीं होगी और आपका email box थोड़ा खाली हो जाएगा। इसी प्रकार आप अपने Important Emails को भी New Folder में transfer करके save कर सकते हैं।

Conclusion

Google Gmail की यह trick आप लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है। इस trick के जरिए आप अपना काफी समय बचा सकते हैं और आपको आपकी emails सर्च करने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here