अगर आपने भी कर दिया है कुछ important photos को गलती से डिलीट, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। Google Photos के इस feature से आप deleted photos को recover कर सकते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं Google अपने खास features को लेकर हमेशा चर्चित रहता है। इसीलिए Google Users के लिए Google ने एक ऐसी सुविधा provide करवाई है जो हमारी एक आम problem को हमेशा के लिए दूर कर देगी। जी हां हम बात कर रहे हैं एक आम problem की जो है photos delete होने पर उन्हें recover कैसे करें? अगर आपने Google Photos में से कुछ फोटोस डिलीट कर दी है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ मिनट में आप इस technique से अपनी सभी deleted photos को recover कर सकते हैं। फोटो रिकवर करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस नीचे दिए गए steps को follow करना है और आपकी photos recover हो जाएंगी।
Read Also:- Gmail की एक ऐसी ट्रिक जिसके use से हो जाएगी यूजर्स की बड़ी परेशानी हल, जल्दी देखें…
How to recover photos from Google Photos
Google Photos से photos recover करने के लिए आपको ज्यादा कुछ ना करके बस नीचे दिए गए steps को follow करना है।
- सबसे पहले Google Photos App को खोलें।
- इसके बाद Library या Album option में जाकर Trash या Bin के नाम से जो folder है उसको खोलें।
- यहां आपको सभी deleted photos मिल जाएगी।
- अब जिन जिन photos को आप recover करना चाहते हैं उनको select करें।
- Select करने के बाद restore के option पर click करें, ऐसा करने से आपकी सभी deleted photos वापस Google Photos Library में आ जाएंगी।
इस बात का रखें ध्यान
आपको यह बात हमेशा ध्यान में रखनी होगी कि Trash Bin में से 60 दिन के बाद Photo Permanently Delete हो जाती है। इसलिए अगर आपने कोई फोटो गलती से delete कर दी है तो उसे 60 दिन से पहले restore कर ले क्योंकि हमारे पास 60 दिन का समय ही होता है। उसके बाद फोटो Google Photos से Permanently Delete हो जाती हैं।