बच्चों की Phone की लत छुड़वाकर उन पर control करने के लिए Google ने लांच किया एक New Secret Feature, जल्दी देखें

0
Google School Time Feature
Google School Time Feature

अगर आपके बच्चों को भी लंबे समय तक phone चलाने की गंदी आदत लग चुकी है तो, Google ने आपकी tension को दूर करने के लिए एक New Secret Feature Launch कर दिया है। जिससे आप इस tension से छुटकारा पा सकेंगे।

जैसा कि हम सभी जानते हैं Mobile Phone से बच्चों और बड़ो की लाइफ में काफी change आए हैं। जिनकी वजह से इस समय में online और offline जिंदगी के बीच तालमेल बिठाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। अगर हम बच्चों की बात करें तो आजकल बच्चे घंटो-घंटो तक phone चलाते हैं और अपनी Offline Life से बिल्कुल दूर चले गए हैं। Google ने इन्हीं सारी tensions को calculate करके एक New Feature Launch कर दिया है। Google का यह नया फीचर है, “School Time Feature” जिससे parents अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं। इस feature की पूरी जानकारी यहां दी गई है उसे ध्यान से पढ़ें और इस feature का लाभ जरूर उठाएं।

Read Also:- Delete करी हुई photos हो जाएंगी recover वो भी कुछ मिनट में, बस करे इतना….

Google School Time Feature

Google New Secret Feature आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। इस feature के जरिए आप अपने बच्चों के phone में कुछ चुनिंदा Apps or Files का ही access दे सकते हैं। इस feature का इस्तेमाल Google Family Link App के जरिए किया जाएगा। अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा स्कूल में पढ़ाई के दौरान phone चलाता है या किसी भी अन्य काम करने के time वह अपना ध्यान सिर्फ फोन में रखता है तो आप इस feature की मदद से इन सारी problems का solution कर सकते हैं।

How to use Google School Time Feature

Google School Time Feature का इस्तेमाल करके सभी parents की चिंता दूर हो जाएगी। यहां से आप अपने बच्चों के फोन का पूरा access आपके control में रख सकते हैं। इस School Time Feature का use करने के लिए Steps नीचे बताए गए हैं:-

  • Step 1: सबसे पहले आपको Play Store से Google Family Link App को डाउनलोड करना होगा।
  • Step 2: अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके बच्चे का Google Account है या नहीं? अगर आपके बच्चे का गूगल अकाउंट है तो, आप yes बटन को press करें और अगर आपके बच्चे का Google Account नहीं है तो ना पर tap करें।
  • Step 3: अब दिए गए सभी instructions को पढ़ ले और next बटन को दबाए।
  • Step 4: अगर आपके बच्चे का Google Account नहीं है तो यहां अकाउंट बना ले और email id और password save कर ले।
  • Step 5: अब जो page open होगा वहां App से जुड़ी पूरी जानकारी लिखी होगी उसे बारीकी से पढ़ लें।
  • Step 6: इसके बाद आगे के Steps को follow करें जो आपको screen पर देखकर समझ आ जाएंगे।

अभी जिस प्रक्रिया के बारे में हमने बताया है, वह उनके लिए था जिन के बच्चों का Google Account नहीं है लेकिन अगर पहले से आपके पास अकाउंट है तो इन steps को follow करें:-

  • Step 1: सबसे पहले Google Family Link App में जाकर बच्चों की Profile पर चले जाए।
  • Step 2: यहां आपको दो options मिलेंगे control feature या setting किसी भी एक पर click करें।
  • Step 3: अब अपने हिसाब से screen time को set कर दे।
  • Step 4: अब आप उन Apps को select करें, जिनको आप अपने बच्चों के access से दूर रखना चाहते हैं।
  • Step 5: इसके बाद done बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से यह सेटिंग on हो जाएगी, लेकिन ध्यान रहे आपके बच्चे के फोन में Payment control setting ऑन होनी चाहिए।

Conclusion

Google के इस Feature के जरिए बच्चों की लंबे समय तक फोन use करने वाली परेशानी से parents को छुटकारा मिल जाएगा। जिससे आपका बच्चा अपनी mobile phone से बाहर की चीजों पर थोड़ा ध्यान देगा। जो बच्चे मोबाइल फोन की लत में बिल्कुल फस चुके हैं, उन parents को Google के इस फीचर का use जरूर करना चाहिए। उनके लिए यह feature काफी फायदेमंद साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here