Credit Card mistake: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो भुलकर भी ना करें ये गलतियां वरना हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान, देखें पूरी जानकारी

0
Credit Card mistake
Credit Card mistake

Credit Card mistake: वर्तमान समय में 100 में से 99 लोग ऐसे हैं जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उन 99 में से कुछ ऐसे हैं जिनको क्रेडिट कार्ड Use करना ही नहीं आता है तो अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड Use करना नहीं आता है और आप भी इन गलतियों का शिकार हो रहे हैं तो आज ही संभल जाएं क्योंकि यह छोटी-छोटी गलतियां आगे चलकर बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है, क्या है वे छोटी छोटी गलतियां, जानने के लिए बने रहिये हमारे आर्टिकल पर।

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना (Withdraw Cash)

आमतौर पर लोगों को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है और उनके पास अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं तो वे लोग अपने Credit Card का इस्तेमाल करके पैसे निकाल लेते हैं यह बहुत साधारण सी गलती है लोग उस वक्त तो Credit Card से समान खरीद कर अपना काम निकल लेते है लेकिन यह याद नहीं रखते की क्रेडिट कार्ड से कैश Withdrawal पर उन्हें कितना Interest देना होगा।
आप जो भी सामान क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं आपको उससे ज्यादा Interest कैश Withdrawal करने पर देना होता है, इसलिए अगर आपको कभी ऐसी इमरजेंसी पड़े तो आप अपने दोस्त या फिर किसी रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर अपना काम भुगता ले, पर क्रेडिट कार्ड से कैश न निकले।

READ ALSO पैन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने किया बड़ा धमाका, पैन कार्ड वालो को मिलेगा इतना बड़ा लाभ, जल्दी देखें।

डेली की चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Credit Card)

जब भी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होता है तो वह अपने पास पड़े हुए पैसों का प्रयोग ना करके Credit Card का इस्तेमाल करते हैं और हर छोटी-मोटी चीज क्रेडिट कार्ड से खरीद लेते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आप छोटे-छोटे खर्चों के चक्कर में ज्यादा खर्च कर देते हैं। आपको पता भी नहीं चलता और उसके बदले में आपको बहुत सारा ब्याज क्रेडिट कार्ड पर देना पड़ता है इसलिए जब भी कोई छोटी-मोटी चीज की जरूरत पड़े तो कैश से खरीदें या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर ले पर क्रेडिट कार्ड से कोई भी चीज ना खरीदें।

पैसे कम होने पर भी फिजूल खर्ची करना (Wasteful Expenditure)

जब भी लोगों के पास पैसा नहीं होते है तो वह इस स्थिति में क्रेडिट कार्ड से चीजें खरीद लेते हैं जो की एक अच्छा ऑप्शन तो है पर यह भविष्य में आपकी प्रॉब्लमस को काफी ज्यादा बढ़ा देता है और फिर जब क्रेडिट कार्ड के बिल Pay करने की बात आती है तब आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसलिए आप फिजूल की चीज को क्रेडिट कार्ड से ना खरीदे।

अलर्ट सेट ना करना (Spend Wastefully Even When Money Is Short)

जब भी हम बहुत सारी पेमेंट एक साथ करते हैं तो हमें यह पेमेंट याद रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है हमने कब कौन सी पेमेंट की हमें यह याद ही नहीं रहता, आजकल Banking Facility काफी बदल चुकी है, इसमें हमें एक अलर्ट सेटअप का ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें हम Upcoming Payment Reminder सेट कर सकते हैं, Bill Payment अलर्ट सेट कर सकते हैं Spelling Limit पर भी अलर्ट लगा सकते हैं इससे हमें क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में काफी आसानी हो जाती है।

पुराने कार्ड कैंसिल करवाना (Canceling Old Cards)

बहुत से लोग ऐसे हैं जो नया क्रेडिट कार्ड बनवा लेने के बाद अपने पुराना Credit Card को बंद करवा देते हैं इससे उनकी State Limit काम हो जाती है लेकिन उनके खर्च करने का अनुपात बढ़ जाता है, मान लीजिए आपके पास दो कार्ड थे और दोनों कार्डों में से अपने हजार हजार रुपए खर्च कर दिए, लेकिन अगर आपके पास एक ही Credit Card होगा तो आपको एक ही Credit Card से ₹2000 खर्च करने पड़ेंगे इसलिए नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद पुराने Credit Card को बंद ना करवाए भले ही खर्च कम हो लेकिन कार्ड को चालू रखे।

निष्कर्ष

आज हमने आपको Credit Card के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में बताया जिनको आप इस्तेमाल करके अपनी क्रेडिट कार्ड की Limit बढ़ा सकते हैं और अगर आप यह गलतियां करते हैं तो आपका काफी नुकसान हो सकता है, इसलिए इन गलतियों का शिकार न बने। ऐसे ही बहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट पर धन्यवाद।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here