3GB Per Day Data Plan: जिन लोगों को ज्यादा डाटा की जरूरत होती है। उन लोगों के लिए 3 GB per day data के Recharge Plans काफी फायदेमंद रहने वाले हैं। आप यहां से 3 GB Per Day Data के सबसे सस्ते plans की जानकारी देख सकते हैं।
जो लोग Heavy Data use करते हैं और उनका काम पूरा होने से पहले Data खत्म हो जाता है। उन सभी के लिए daily 3GB data plan बहुत ही अच्छा रहेगा। आप हमारे इस article से JIO के 3GB Per Day Data की जानकारी डिटेल में जान सकते हैं। इन plans में आपको कुछ ऐसे प्लान भी मिलेंगे जिन में Netflix, Amazon, Disney+ Hotstar जैसे OTT Channels का Subscriptions भी बिल्कुल फ्री मिलेगा और साथ ही Unlimited Calling और SMS की सुविधा भी मिलेगी, जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है।
Read Also:- Jio ने दोबारा लॉन्च किया ₹239 वाला रिचार्ज, जल्दी देखें डिटेल्स..
Daily 3GB Data Prepaid Plans
यहां से आप Daily 3GB Prepaid Data Plans की जानकारी देख सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Jio 3GB Data Plans देखने को मिलेंगे, जो की heavy data के साथ Unlimited Calling और daily 100 SMS बेनिफिट के साथ होंगे।
Jio Daily 3GB Per Day Data Prepaid Plans
Jio ₹449 Prepaid Recharge Plan: Jio का यह 3GB per day data का सबसे सस्ता Recharge Plan है। इस प्लान में आप 28 दिन की validity के लिए Total 84 GB Data और Unlimited Voice Calls के साथ 100 SMS Per Day कि सविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसी के साथ आपको JIO TV, JIO Cinema और JIO Cloud का Subscription भी बिल्कुल फ्री मिलेगा।
Jio ₹1199 Prepaid Recharge Plan: JIO के इस प्लान में आप 84 दिन तक 3GB Per Day Data और Unlimited Voice Calls की 100 SMS Per Day की सुविधा का आनंद ले सकेंगे और साथ में ही इस recharge plan में आपको JIO TV, JIO Cinema और JIO Cloud का Subscription बिल्कुल फ्री मिलेगा।
Jio ₹1799 Prepaid Recharge Plan: ₹1799 वाला यह Recharge Plan ₹1199 वाले Recharge Plan के जैसा ही है, लेकिन इसमें आपको Netflix का Free Subscription मिलेगा और साथ ही 84 दिन के लिए 3GB Per Day Data के साथ Unlimited Voice Calls की 100 SMS Per Day मिलेंगे।