Loan: जिन लोगों का CIBIL Score कम है और लोन लेने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। तो उनके लिए हम लेकर आये है हमारे इस article में PhonePe से लोन लेने की जानकारी, जिससे आपकी यह problem हल हो जाएगी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम Loan लेते हैं। Loan लेने के लिए हमें Bank में दर-दर भटकना पड़ता है और उसके बाद भी अगर हमारा CIBIL Score कम है तो हमें Loan लेने में काफी problems का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपकी यह चिंता दूर हो जाएगी क्योंकि PhonePe से हम कम समय में और Low CIBIL Score से भी loan ले सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप PhonePe से loan लेकर पैसे तुरंत आपके account में पा सकते हैं। इसकी जानकारी यहां दी गई है।
Read Also:- Navi App दे रही है ₹5000 से ₹2000000 तक का लोन बिलकुल आसानी से, ऐसे करें अप्लाई…
PhonePe App
जैसा कि हम सभी जानते हैं PhonePe App का use हम हमारी Online UPI Transactions के लिए करते हैं लेकिन अब फोनपे अपने ग्राहकों को और भी सुविधा provide करवा रहा है। जिनमें से एक सुविधा instant loan की है। अगर हमें किसी भी emergency में Instant Loan लेना है और हमारा सिबिल स्कोर कम है तो हम बैंकों के चक्कर लगाने की बजाय घर बैठे PhonePe App से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
कम सिबिल स्कोर पर PhonePe लोन
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि PhonePe App से आप Low CIBIL Score पर भी loan ले सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको 16% to 39% सालाना ब्याज देना होगा और यह ध्यान रखना होगा कि फोनपे से लोन लेने वाला candidate भारतीय नागरिक हो और उसकी age 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Required Documents for PhonePe Loan
- Aadhar Card
- PAN Card
- Income Certificate
- 3 Month Salary Slip
- Bank Statement
Conclusion
अगर आप भी Instant Loan लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारी इस जानकारी से आप जान गए होंगे कि आप कैसे PhonePe App से Low CIBIL Score पर आसानी से loan ले सकते हैं जिसके लिए आपको कोई Proof देने की भी जरूरत नहीं है।