Jio Company ने अपने सभी Recharge Plans को कुछ समय पहले काफी महंगा कर दिया था, लेकिन अब एक new update आयी है। जिसमें JIO ने New Recharge Plans लॉन्च किए हैं।
पूरे भारत मे Jio Company के लाखों users है, जो लंबे समय से Jio के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन कुछ समय पहले हुई update में Jio Company ने अपने सभी recharge plans में लगभग 25% तक बढ़ोतरी की जिसके कारण सभी users को बहुत से problems फेस करनी पड़ी। JIO के बहुत से users ने अपने सिम दूसरी कंपनी में पोर्ट भी करवाना शुरू कर दिया। लेकिन अब JIO ने अपने फायदे के लिए एक New Jio Recharge Plan लॉन्च किया, जो एक Prepaid Recharge Plan है। कस्टमर की सारी Facilities का ध्यान रखा गया है अगर आप New Jio Prepaid Recharge Plan की जानकारी लेकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो सारी details नीचे दी गई है।
Read Also:- Jio का बेहतरीन रिचार्ज प्लान जिसमें 1 दिन का खर्च होगा..
Jio Company New Prepaid Recharge Plan
आज हम जिस Jio New Prepaid Recharge Plan की बात कर रहे हैं, यह प्लान पहले भी Jio Recharge Plans में शामिल था। यह plan 239 रुपए का है जिसमें आपको 22 days की validity मिलती है। इस validity में आप हर रोज 1.5 GB Net के साथ Unlimited Calling और Massages की सुविधा का लाभ उठाएंगे। Jio Company का 22 days का Recharge Plan पहले 209 रुपए की कीमत में था।
Jio Latest Plan
Jio Company Latest Plan सबको काफी पसंद आ रहा है। जिन customers को कम डाटा की जरूरत है उनके लिए यह recharge plan बहुत ही beneficial है। इस plan में आप Whatsapp, Google, Instagram, Facebook, आदि सभी Apps का use आसानी से कर सकते हैं और साथ ही इस प्लान में आप unlimited calls की सुविधा का आनंद भी उठा सकते है। यह recharge plan काफी अच्छा है और पुराने plan से सिर्फ ₹30 महंगा है। JIO के इस New Recharge Plan को customer काफी पसंद कर रहे हैं, आप भी इस New Recharge plan का आनंद जरूर लें।