One Time Scholarship: 12वीं पास उम्मीदवारों को मिलेगी ₹1,11,000 की छात्रवृत्ति, यहां से देखें कैसे करे आवेदन

0
One Time Scholarship
One Time Scholarship

One Time Scholarship: विद्यालय शिक्षा निदेशालय पंचकूला से 12वीं पास उम्मीदवारों की छात्रवृत्ति के लिए एक बड़ी खबर आ चुकी है। 90% वाले विद्यार्थी होंगे छात्रवृत्ति लेने के लिए योग्य और उठाएंगे ₹1,11,000 की राशि का लाभ।

Directorate of School Education Panchkula के द्वारा हर बार 10वीं में 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले students को छात्रवृत्ति दी जाती है। अब की बार Directorate of Education, Panchkula से 8 अगस्त को एक बड़ी खबर आई है जिसके अनुसार 12वीं कक्षा में 90% प्राप्त करने वाले students को ₹1,11,000 One Time Scholarship दी जाएगी। इस Scholarship से जुडी संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस article से पढ़ सकते हैं और पूरी जानकारी पाने के बाद जो विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए eligible है वे फटाफट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते है।

Read Also:- Course : बिना एक भी पैसा लगाए, सरकार दे रही है फ्री में Computer Course करने का मौका, जल्दी देखें…

One Time Scholarship

Education Board के द्वारा जो वन टाइम स्कॉलरशिप के बारे में notice जारी किया है उसके अनुसार इस Scholarship का लाभ केवल 12वीं कक्षा के student ही उठा सकते हैं। इस स्कॉलरशिप की राशि eligible विद्यार्थियों के account में शिक्षा बोर्ड के द्वारा direct डाल दी जाएगी। मुख्यमंत्री के द्वारा वन टाइम्स स्कॉलरशिप की राशि सभी eligible students को मिलेगी। आगे के आर्टिकल में आप eligibility details चेक कर सकते है।

One Time Scholarship Eligible Student

शिक्षा बोर्ड के द्वारा हर बार अलग-अलग Scholarship अलग-अलग eligible students के लिए निकाली जाती है। वन टाइम छात्रवृत्ति का लाभ जो विद्यार्थी उठा सकते हैं, उनके 12वीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। वन टाइम छात्रवृत्ति के लिए केवल scheduled caste के विद्यार्थी ही योग्य रहेंगे। अगर आप भी eligible है तो अभी apply करके इसका लाभ उठाये।

Directorate School Education Notice

One Time Scholarship

Education Board के द्वारा 8 अगस्त को जो notice जारी करवाया गया है उसमें वन टाइम स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी छात्रों का डाटा निर्धारित परफॉर्म के अनुसार और विद्यार्थियों के पासबुक के साथ eduhry.exam@gmail.com Mail I’d पर भेज दिया जाए। इस बार माननीय मुख्यमंत्री ने One Time Scholarship की राशि ₹1,11,000 रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here