Phone Pay New Features: अब फोनपे यूजेस के मजे ही मजे, आ गया फोनपे का नया फीचर्स, अब बिना बैंक अकाउंट से पेैसे कटे हो जाएगी पेमेंट, जाने कैसे?

0
Phone Pay New Features
Phone Pay New Features

Phone Pay New Features: फोनपे ने अपनी नई अपडेट जारी की है। अब फोनपे में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं अब यूजर्स को Free Approved Credit Line को UPI के साथ Link लिंक करना है इसकी मदद से Users की Purchasing Power भी बढ़ जाएगी। यही वजह है कि समय समय पर बहुत से ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं इन बदलाव को सकारात्मक दृष्टि से भी देखा जा सकता है।
अगर आप भी बैंक की Free Approved Credit Line का इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक के साथ इसे Link कर सकते हैं इसके बाद आप इसका इस्तेमाल UPI अकाउंट की मदद से कर सकते हैं Phone Pe का यह Features लोगों को बहुत ही अच्छा लगा है। जिसके पास Credit Card है, वे क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। ये आपके लिए एक प्रकार से Debit Card की तरह काम करेगा आप इसकी मदद से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे और बिना Saving इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Phonpay का यह नया Feature कैसे मददगार साबित होगा

अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो यह एक ऐसा फीचर है जो हर रोज सामान खरीदने के लिए आपको Credit Access देता है। यानी आप बिना Bank Account से भुगतान किए ही पेमेंट कर सकते हैं। जैसे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं।
इससे आपकी सैल भी बढ़ जाएगी। यह एक ऐसा Feature जो आपको पेमेंट करने की अनुमति देगा और इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। अभी अभी फोनपे ने इस फीचर को लागू किया है।

READ ALSO अब आपको कहीं भी बाहर जॉब करने की जरूरत नहीं क्योंकि गूगल लेकर आया है आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर घर बैठे गूगल ऐडसेंस से करे 10 से 20 लाख तक की कमाई। देखे पूरी जानकारी

Phone Pay New Features का इस्तेमाल आप इस प्रकार कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको फोनपे ऐप में जाना है और यहां पर प्रोफाइल सिलेक्शन में जाना है।
  • प्रोफाइल सेक्शन में आपको बैंक का चयन करना होगा जिस बैंक से आपका क्रेडिट कार्ड बना हुआ है।
  • Upi Pin सेट करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
  • एक बार क्रेडिट कार्ड की सेटिंग होने के बाद आपको सेटिंग्स में पेमेंट बैंक के ऑप्शन में नया बैंक मैनेजर मिलेगा।
  • फोनपे मैं इस पिक्चर के बारे में कहा है कि लोगों को यह फीचर बहुत ही पसंद आ रहा है। क्रेडिट बिजनेस भारत मे लगातार तेजी कर रहा है और इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने इस फीचर्स की शुरुआत की है।

निष्कर्ष

अगर आप भी phonepe users है तो आप भी इस Features का इस्तेमाल कर सकते हैं यह फीचर बहुत ही अच्छा और मददगार साबित हो रहा है। सभी लोगों को यह फीचर्स काफी पसंद आ रहा है आप इस Features को एक बार जरूर ट्राई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here