PNB FD Scheme: अगर आपको थोड़े से समय में ही बंपर Return प्राप्त करना है तो आप देश के सबसे बड़े बैंक Punjab National Bank में अपना पैसा जमा करवा सकते हैं। आप Punjab National Bank में जैसे ही पैसे बचत के लिए जमा करवाते हैं तो आपको यहां पर बहुत बड़ा Profit मिलने वाला है, क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक मैं अपने Regular Customers के लिए एक बहुत बड़ी Scheme चलाई है जिसका नाम है PNB FD Scheme।
इस योजना में भारत देश का कोई भी आम नागरिक अपनी पूंजी जमा करवा सकता है।
इसमें खास बात यह है कि आपको लंबी अवधि तक पैसे जमा करवाने की जरूरत नहीं है आपको कुछ ही समय तक अपने पैसे जमा करवाने है। अगर आप पीएनबी बैंक में 5 लाख जमा करवाते हैं तो उन 5 लाख पर आपको 2 लाख तक का ब्याज मिल सकता है।
Punjab National Bank FD Interest Rates 2024
Punjab National Bank FD की Interest Rates 22 अगस्त 2024 को अपडेट की गई अगर आप 1 साल के लिए पैसे जमा करता है तो आपको 6.80 फिसदी ब्याज साल हर साल दिया जाएगा। वहीं अगर आप 3 साल के लिए पैसे जमा करते हैं तो आपको 7% ब्याज दिया जाएगा।
इसी प्रकार अगर आप चार या पांच साल के लिए Punjab National Bank में अपने पैसे जमा करवाते हैं तो आपको 6.50 फिसदी तक ब्याज मिल सकता है।
READ ALSO एचडीएफसी बैंक दे रहा है 40 लाख तक का पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में यहां से करें आवेदन
Common Citizens Can Get This Much Interest
अगर कोई आम व्यक्ति एक साल के लिए यानी 365 दिनों के लिए FD Scheme में अपना पैसा जमा करवा रहा है तो उसको 8.20% ब्याज मिलेगा, अगर वही व्यक्ति 444 दिनों के लिए अपनी पूंजी जमा करवाता है तो उसको 8.50% ब्याज मिलता है।
Senior Citizens Will Get This Much Interest
मान लीजिए अगर आप एक Senior Citizens हैं तो 365 दिनों के लिए यानी 1 साल के लिए इस स्कीम में आपको अपनी पूंजी जमा करने पर 8.70% की दर से ब्याज मिलेगा जबकि वहीं 444 दिनों के लिए निवेश करते हैं तो आपको 9% तक ब्याज प्रदान किया जाएगा।
You Can Open Your Account For PNB FD As Follows
खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले पीएनबी बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।
एप्लीकेशन डाउन करने के बाद अकाउंट बनाकर लॉगिन करना है।
जैसे ही Login करेंगे आपके सामने fixed deposit का विकल्प आएगा उसे सेलेक्ट करना है उसको सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
जिसमें कुछ जानकारियां आपसे मांगी जाएगी इन जानकारी को सही-सही पढ़कर अच्छे से भरनी है।
सभी जानकारी भरने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उन डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
You Will Get This Much Interest On Depositing Rs 500000
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपए जमा करवाते हैं तो आपको 6. 50% ब्याज दर के हिसाब से 1,90000 ₹210 ब्याज के तौर पर दिए जाएंगे, वही Maturity पर मिलने वाली राशि की बात की जाए तो आपको पूरी स्कीम 690000210 रुपए प्रदान करेगी।
निष्कर्ष
आज मैंने आपको इस आर्टिकल में PNB FD Scheme के बारे में बताया यह स्कीम बहुत ही लाजवाब है इसमें आप जितना भी पैसा जमा करेंगे आपको उसका डबल होकर मिलेगा तो आप बिना किसी भय के इस स्कीम में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा रिटर्न बहुत कम समय में पा सकते हैं। ऐसे ही ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे आर्टिकल्स पढ़ते रहिए धन्यवाद।