RBI: आरबीआई यानी कि Reserve Bank of India में बैंक बैलेंस को रखने को लेकर बड़े बदलाव किए हैं अगर आपका भी खाता आरबीआई बैंक में है तो यह न्यूज़ आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती है आरबीआई के नए नियम जानने के लिए आपको हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
What Did RBI Say About Bank Balance
हाल ही में RBI की तरफ से एक नई अपडेट जारी की गई है जिसमें बताया गया है अब खाते में मिनिमम बैंक बैलेंस रखने के लिए एक नया नियम लागू किया है। जिस नियम में यह बताया गया कि आप लोग कितने पैसे अपने बैंक खाते में रख सकते हैं। अगर आप लोग भी बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं तो आप सबके लिए यह बहुत इंपॉर्टेंट न्यूज़ है! तो चलिए जानते हैं क्या है RBI के नए रूल्स।
New Rules Issued By RBI Regarding Bank Account
RBI द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार अब आपके खातों में से कोई भी चार्ज नहीं काटा जाएगा रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बताया है कि बैंक के द्वारा उन लोगों के अकाउंट पर मिनिमम पैसों को मेंटेन न करने के लिए प्लांटी चार्ज काटा जाता था जो अब नही लागू होगा। RBI ने बताया है जो खाते क्लोज हो चुके है उन खातों पर हम पलटी चार्ज नहीं लगा सकते हैं। पहले जो खाता क्लोज हो चुके हैं इनमें से कुछ खातों मैं प्लेंटी चार्ज लगाया गया था मगर अब ऐसा कुछ नहीं होगा पलटी चार्ज काटने पर RBI कड़ी करवाई करेगी। अब आपके बंद खातों में से कोई भी प्लांटी चार्ज नहीं काटा जाएगा यह नियम आरबीआई ने 1 अप्रैल को लागू किया था।
निष्कर्ष
अगर आपका भी RBI में खाता है तो अब घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आपके बंद खाते में से कोई भी प्लांटी चार्ज नहीं काटा जाएगा क्योंकि आरबीआई ने यह नया नियम जारी कर दिया है कि अब क्लोज खातो पर कोई भी प्लांटी नहीं लगेगी।