UPI payment: यूपीआई पेमेंट में अब दो बड़े बदलाव हुए जिससे ग्राहकों की खुशी का ठिकाना नहीं। कौन-कौन से हैं वह बड़े बदलाव जानने के लिए बनी रहिऐ हमारे आर्टिकल पर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यूपीआई पेमेंट में दो बड़े बदलाव किए गए हैं जिसका उद्देश्य UPI की पहुंच व क्षमताओं को बढ़ाना है।
यूपीआई पेमेंट में कौन-कौन से बदलाव हुए हैं (UPI)
क्या आप भी यूपीआई पेमेंट के ग्राहक है। आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दो बड़े बदलाव किए हैं अगर आप भी यूपीआई पेमेंट ग्राहक है तो आपके लिए भी यह जानना बेहद जरूरी है कि यूपीआई पेमेंट में कौन-कौन से दो बदलाव हुए हैं।
यूपीआई पेमेंट के द्वारा कर भुगतान की उच्च सीमा UPI Payment
करदाताओं को लाभ देने के लिए सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है आरबीआई ने UPI के माध्यम से कर भुगतान के लिए लेन देन की सीमा को ₹100000 से बढ़ाकर 5 लाख प्रति लेन देन कर दिया है इस पांच गुना वृद्धि से ऑनलाइन तरीके से बड़े कर भुगतान करने की प्रक्रिया आसान हो सकती है। आज मौद्रिक नीति समिति की 50 वी बैठक में आरबीआई गवर्नर शांतिकांत दास द्वारा निर्णय लिया गया कि इसमें उपभोक्ताओं के लिए यूपीआई के माध्यम से कर भुगतान और भी आसान हो जाएगा।
न्यू कैंडिडेट भुगतान फिचर UNIFIED PAYMENT INTERFACE
दूसरा बड़ा बदलाव यह हुआ है कि UPI में एक नया प्रतिनिधि भुगतान फिचर पेश किया है यह फिचर यूजर को किसी अन्य व्यक्ति को पहले यूजर के बैंक खाते से एक निर्दिष्ट सीमा तक यूपीआई में विशेष लेनदेन करने की अनुमति देता है।